चरमपंथियों ने फराह प्रांत में 11 सैनिकों की हत्या की: अधिकारी

Afghan official says insurgents kill 11 soldiers in Farah province
[email protected] । Jul 14 2018 3:34PM

अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में चरमपंथियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गयी। यह जानकारी अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने दी।

काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में चरमपंथियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गयी। यह जानकारी अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने दी।

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता मोहम्मद नसीर मेहरी ने बताया कि बाला बुलुक जिले में मुठभेड़ में चार अन्य सैनिक घायल हो गये। मेहरी ने बताया कि नौ चरमपंथी मारे गये और 13 अन्य घायल हो गये। मेहरी ने बताया कि कल देर रात ‘कई सारे’ चरमपंथियों ने हमला किया और आज तड़के तक संघर्ष जारी रहा।

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन मेहरी ने समूह को जिम्मेदार ठहराया है जिसने हाल में प्रांत में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमला तेज किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़