अफगान पुलिसकर्मी के हमले में बल के नौ जवान मारे गए: अधिकारी

afghan-policemen-killed-nine-soldiers-of-force
[email protected] । Sep 18 2018 4:02PM

अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक चौकी में एक पुलिस कर्मी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें बल की स्थानीय इकाई के कम से कम नौ जवान मारे गए। एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी।

काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक चौकी में एक पुलिस कर्मी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें बल की स्थानीय इकाई के कम से कम नौ जवान मारे गए। एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस तरह के हमलों को अफगानिस्तान में ‘‘इनसाइडर अटैक’’ कहा जा रहा है।

चर बोलदाक जिले के एक पुलिस अधिकारी मोहम्मदुद्दीन खानजेर ने बताया कि सोमवार की देर रात की गई इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और तीन अन्य लापता हैं। खानजेर ने बताया कि हमलावर इसी जिले की एक अन्य पुलिस चौकी का कर्मी है जो घटना के बाद, ऐसा लगता है कि तालिबान में शामिल होने के लिए भाग गया।

उन्होंने बताया कि हमलावर जाते हुए चौकी से सभी हथियार भी अपने साथ ले गया। तालिबान ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन जिले में चरमपंथी सक्रिय हैं और अक्सर अफगान सुरक्षा बलों पर हमले करते रहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़