पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने पारगमन संधि पर फिर शुरू की बातचीत

afghanistan-and-pakistan-talk-on-resume-transit

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने पारगमन संधि पर बातचीत फिर से शुरू की है। यह बातचीत वर्ष 2015 में टूट गई थी। अफगानिस्तान की ओर से बातचीत में भारत को शामिल करने पर जोर दिये जाने की वजह से बातचीत रुक गई थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने पारगमन संधि पर बातचीत फिर से शुरू की है। यह बातचीत वर्ष 2015 में टूट गई थी। अफगानिस्तान की ओर से बातचीत में भारत को शामिल करने पर जोर दिये जाने की वजह से बातचीत रुक गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तानी अधिकारियों के तकनीकी कार्य समूह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाउद से मुलाकात की और इस मुद्दे पर अपनी चिंताओं एवं प्रस्तावों को साझा किया।

इसे भी पढ़ें: पाक ने भारत के साथ पूर्वी सीमा से लगे अपने हवाईक्षेत्र पर प्रतिबंध 26 जुलाई तक बढ़ाया

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच पिछले महीने आपस में व्यापार संबंधों में मजबूती के लिए सहमति बनने के बाद इस दिशा में बातचीत शुरु हुई है।

इसे भी पढ़ें: भारत के दवाब में झुका पाकिस्तान, खालिस्तान समर्थक चावला को पाक SGPC से किया बाहर

पाकिस्तान का अफगानिस्तान को निर्यात 2010-11 में 2.4 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आती रही और वार्ता टूटने के बाद 2018-19 में यह मात्र 1.3 अरब डॉलर रह गया। अब्दुल रज्जाक दाउद संभवत: जल्द ही काबुल की यात्रा पर जायेंगे और दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में आड़े आने वाले मुद्दों को समझेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़