अफगानिस्तान ने कतर में तालिबान की बैठक में 250 प्रतिनिधि भेजे

afghanistan-to-send-250-delegates-to-taliban-meeting-in-qatar

तालिबान 250 प्रतिनिधियों को भेजने की काबुल की योजना का मजाक उड़ा रहा है। हालांकि, उनमें से कई को इस सूची से पहले ही हटाया जा चुका है। राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रशासन ने मंगलवार को सभी तबके के लोगों की एक सूची की घोषणा की थी जिसे वह दोहा में इस सप्ताहांत में होने वाली वार्ता के लिए भेजना चाहते हैं।

काबुल। अफगान प्रतिनिधियों और तालिबान के बीच होने वाला आगामी सम्मेलन बुधवार को संकट में नजर आया। दरअसल, तालिबान 250 प्रतिनिधियों को भेजने की काबुल की योजना का मजाक उड़ा रहा है। हालांकि, उनमें से कई को इस सूची से पहले ही हटाया जा चुका है। राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रशासन ने मंगलवार को सभी तबके के लोगों की एक सूची की घोषणा की थी जिसे वह दोहा में इस सप्ताहांत में होने वाली वार्ता के लिए भेजना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में लोकतंत्र की अपनी परिभाषा, चुनाव से पहले नतीजे तय

हालांकि, तालिबान ने इस लंबी सूची के बारे में कहा कि यह सामान्य नहीं है और इतने सारे लोगों से मिलने की उसकी कोई योजना नहीं है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि काबुल की सूची बनाने वालों को यह अवश्य सोचना चाहिए था कि यह सम्मेलन दूर स्थित एक खाड़ी देश में होने जा रहा है और यह काबुल के किसी होटल में होने वाली शादी या पार्टी का न्योता नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिका वाशिंगटन के नेतृत्व में महीनों से चल रही शांति वार्ता के तहत दोहा में तालिबान के साथ अलग द्विपक्षीय शांति वार्ता करता आ रहा है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़