खून खराबे के बाद फिर शांति की ओर लौटे इजराइल, फलिस्तीन

After bloodshed, Israel, Palestinians, returned to peace
[email protected] । Jul 21 2018 10:53AM

इजराइल ने सीमा पर एक सैनिक की मौत के बाद गाजा पट्टी पर कल घातक हमले शुरू कर दिए और इस खून - खराबे के बाद दोनों आज फिर संघर्ष विराम पर सहमत हो गए।

गाजा सिटी (फलिस्तीन क्षेत्र)। इजराइल ने सीमा पर एक सैनिक की मौत के बाद गाजा पट्टी पर कल घातक हमले शुरू कर दिए और इस खून - खराबे के बाद दोनों आज फिर संघर्ष विराम पर सहमत हो गए। हमास और इजराइल के बीच कल गोलेबारी हुई जिसमें हमास के तीन लड़ाकों की मौत हो गई। गाजा के इस्लामिक शासक हमास के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले मिस्र और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद एक युद्धविराम समझौता किया गया था और आज एक बार फिर दोनों संघर्ष विराम पर सहमत हुए। 

हमास के प्रवक्ता फवजी बरहम ने एक बयान में कहा कि एक सैनिक सहित पांच लोगों की मौत के बाद हमास और इजराइल आज एक बार फिर संघर्ष विराम को तैयार हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय और संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बाद, हम एक बार फिर इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र और और फलिस्तीन गुटों के बीच पूर्व में हुए संघर्ष विराम पर सहमत हो पाए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़