जांच में अपने खिलाफ कुछ साबित ना होने पर ट्रंप ने GOT के पोस्टर का इस्तेमाल कर कहा: ‘गेम ओवर’

after-no-proving-anything-against-him-in-the-investigation-trump-used-the-got-poster-to-say-game-over

इस पोस्टर में ट्रंप को पीछे से दिखाया गया है, वह अपना ट्रेडमार्क काला ओवरकाट पहने दिख रहे हैं और पृष्ठभूमि में हल्का कोहरा है। पोस्टर में लिखा है, ‘‘कोई मिलीभगत नहीं, कोई बाधा नहीं। नफरत करने वालों और कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स के लिए -खेल खत्म।’’ इससे पहले ट्रंप ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों के एलान वाला ऐसा ही एक पोस्टर जारी किया था।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की जांच में अपने खिलाफ कुछ साबित ना होने पर एचबीओ की मशहूर फंतासी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के स्टाइल में फिर एक पोस्टर जारी किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा की "गेम ओवर।’’

इसे भी पढ़ें: इवांका ट्रंप इथियोपिया में महिला सशक्तिकरण का कर रही हैं प्रचार

इस पोस्टर में ट्रंप को पीछे से दिखाया गया है, वह अपना ट्रेडमार्क काला ओवरकाट पहने दिख रहे हैं और पृष्ठभूमि में हल्का कोहरा है। पोस्टर में लिखा है, ‘‘कोई मिलीभगत नहीं, कोई बाधा नहीं। नफरत करने वालों और कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स के लिए -खेल खत्म।’’ इससे पहले ट्रंप ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों के एलान वाला ऐसा ही एक पोस्टर जारी किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़