सीरिया की सेना का आईएस को खदेड़ने के बाद राजधानी पर पूर्ण नियंत्रण कायम

After the expulsion of IS, Syrian army''s full control over the capital
[email protected] । May 22 2018 8:36AM

सीरिया की सेना ने इस्लामिक स्टेट को आखिरी ठिकाने से खदेड़कर 2012 के बाद आज पहली बार राजधानी और उसके बाहरी इलाकों पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया।

दमिश्क। सीरिया की सेना ने इस्लामिक स्टेट को आखिरी ठिकाने से खदेड़कर 2012 के बाद आज पहली बार राजधानी और उसके बाहरी इलाकों पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया। लंबे समय तक चली लड़ाई में यह एक बड़ा मील का पत्थर है। यह लड़ाई 2011 में शुरु हुई थी। दमिश्क के कई हिस्से सशस्त्र विद्रोहियों के हाथों में चले गये थे। लेकिन हाल के महीनों में राष्ट्रपति बशर अल असद ने दमिश्क के आसपास के क्षेत्रों से विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए सैन्य दबाव और बातचीत दोनों का इस्तेमाल किया। सेना ने आज घोषणा कि उसने उस क्षेत्र से आईएस को खदेड़ दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़