भारत, रूस के बीच भारतीय नौसेना के लिए दो युद्धपोतों के निर्माण का करार

agreement-for-construction-of-two-warships-for-indian-navy-between-india-russia
[email protected] । Nov 20 2018 5:32PM

भारत और रूस ने मंगलवार को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रारूप के तहत भारतीय नौसेना के लिए गोवा में दो युद्धपोतों के निर्माण के लिहाज से 50 लाख डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किये।

नयी दिल्ली। भारत और रूस ने मंगलवार को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रारूप के तहत भारतीय नौसेना के लिए गोवा में दो युद्धपोतों के निर्माण के लिहाज से 50 लाख डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किये। अधिकारियों ने कहा कि रक्षा क्षेत्र की पीएसयू गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) और रूस की सरकारी रक्षा निर्माता रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के बीच परियोजना के लिए करार किया गया। यह समझौता रक्षा सहयोग के लिए सरकार से सरकार के बीच रूपरेखा के तहत किया गया।

इस सौदे के तहत रूस भारत में युद्धपोतों के निर्माण के लिए जीएसएल को डिजाइन, प्रौद्योगिकी और कुछ सामग्री प्रदान करेगा।जीएसएल के सीएमडी शेखर मित्तल ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमने गोवा में दो युद्धपोतों के निर्माण के लिए रूस के साथ 50 करोड़ डॉलर के समझौते को अंतिम रूप दिया है।’’उन्होंने बताया कि युद्धपोतों का निर्माण 2020 में शुरू होगा और पहला जहाज 2026 में जलावतरण के लिए तैयार होगा, वहीं दूसरा 2027 तक तैयार होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़