यूरोपीय संघ के साथ मसौदा ब्रेक्जिट करार पर सहमति बनी: ब्रिटेन

agreement-with-eu-on-draft-agreement
[email protected] । Nov 14 2018 2:27PM

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बन गई है जिसकी ब्रिटेन की कैबिनेट बुधवार को एक आपात बैठक में समीक्षा करेगी। यह जानकारी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के कार्यालय ने दी।

लंदन। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बन गई है जिसकी ब्रिटेन की कैबिनेट बुधवार को एक आपात बैठक में समीक्षा करेगी। यह जानकारी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के कार्यालय ने दी। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, ‘‘कैबिनेट की कल (बुधवार) दोपहर दो बजे बैठक होगी जिसमें ब्रसेल्स में वार्ता टीमों के बीच सहमत हुए मसौदा समझौते पर विचार किया जाएगा और आगे के कदम पर निर्णय किया जाएगा।’’

एक यूरोपीय सूत्र ने कहा कि एक तकनीकी समझौता बन गया है लेकिन उसे ब्रिटिश और यूरोपीय दोनों ओर से राजनीतिक मंजूरी जरूरी है। आयरलैंड के सरकारी प्रसारणकर्ता आरटीई ने दो सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मसौदे में आयरिश सीमा विवाद को सुलझाने के मसौदे पर भी सहमति बन गई है। मे की कैबिनेट में ब्रेक्जिट मुद्दे पर एक राय नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़