पापुआ न्यू गिनी से कटे गांवों तक पहुंची मदद, आया था भूकंप

Aid reaching cut-off Papua New Guinea villages
[email protected] । Mar 12 2018 12:06PM

पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी क्षेत्र में दो हफ्ते पहले आए भूकंप के चलते शहरों से कट गए दूरदराज के इलाकों तक अंतत: मदद पहुंचने लगी है।

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी क्षेत्र में दो हफ्ते पहले आए भूकंप के चलते शहरों से कट गए दूरदराज के इलाकों तक अंतत: मदद पहुंचने लगी है। राहत प्रमुख ने सोमवार को यहां पहुंचकर दबे हुए घरों और ढहे हुए पर्वतों के विध्वंसकारी दृश्यों का विवरण दिया। अलग- थलग पड़े गांवों तक पहुंचने के लिए आपदा कर्मियों को भूस्खलनों, बाधित सड़कों और बिजली व संचार की बाधित आपूर्ति से जूझना पड़ा।

प्रशांतमहासागरीय देश के अंदरूनी पर्वतीय क्षेत्र में26 फरवरी को आए7.5 तीव्रता के भूकंप में100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हजारोंलोग घायल हो गए और कई लोग लापता हो गए। प्रधानमंत्री पीटर ओनील ने रविवार शाम बताया कि ऑस्ट्रेलियाई सैन्य बल के सी130 विमान और चीनूक हेलीकॉप्टर की मदद से दूरदराज इलाकों में खाद्य सामग्रियां और पानी पहुंचाया गया।

 

देश के आपातकाल नियंत्रक बिल हैंबलिन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के लॉजिस्टिक विशेषज्ञों द्वारा आपदा दलों को सहायता दी जा रही है। इन विशेषज्ञों ने मध्य एशिया और अफ्रीका में इसी तरह के प्रयासों का संचालन किया था।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़