गलत आतंकी खतरे को लेकर मोड़ी गयी एयर चाइना की पेरिस-बीजिंग उड़ान

Air China Paris Beijing Flight Defected to False Terror Threat
[email protected] । Jul 27 2018 8:31AM

पेरिस से बीजिंग जा रही एयर चाइना की एक उड़ान को आज आतंकी धमकी के बाद वापस पेरिस की ओर मोड़ दिया गया लेकिन बाद में एयरलाइन ने कहा कि माना जा रहा है कि यह एक ‘‘फर्जी’’ अलार्म था।

बीजिंग। पेरिस से बीजिंग जा रही एयर चाइना की एक उड़ान को आज आतंकी धमकी के बाद वापस पेरिस की ओर मोड़ दिया गया लेकिन बाद में एयरलाइन ने कहा कि माना जा रहा है कि यह एक ‘‘फर्जी’’ अलार्म था। इससे पहले एयर चाइना ने कहा था कि पेरिस से बीजिंग की उसकी एक उड़ान को ‘‘ संदिग्ध आतंकी से जुड़ी सूचना ’’ के कारण वापस मोड़ दिया गया। 

एयरलाइन ने कहा कि उड़ान संख्या सीए 876 पेरिस लौट गयी और वहां सुरक्षित उतरी। लेकिन बाद में चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एयरलाइन के पेरिस कार्यालय के हवाले से बताया कि आतंकी खतरे की बात को ‘गलत माना गया। ’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़