अलकायदा का बड़ा आतंकी यमन में मारा गया: अधिकारी

al-qaeda-s-big-terrorist-killed-in-yemen
[email protected] । Aug 25 2018 6:32PM

यमन के मध्य प्रांत मारिब में अलकायदा का एक बड़ा आतंकवादी संघर्ष में मारा गया है। यमन के अधिकारियों और कबायली नेताओं ने एसोसिएटेड प्रेस से आज कहा कि आतंकी गालिब अल जैदी एक सप्ताह पहले मारा गया।

सना। यमन के मध्य प्रांत मारिब में अलकायदा का एक बड़ा आतंकवादी संघर्ष में मारा गया है। यमन के अधिकारियों और कबायली नेताओं ने एसोसिएटेड प्रेस से आज कहा कि आतंकी गालिब अल जैदी एक सप्ताह पहले मारा गया। जैदी यमन के सरकारी बलों के साथ मिलकर शिया विद्रोहियों से लड़ रहा था। सरकार का समर्थन कर रहे सऊदी नीत गठबंधन से फिलहाल टिप्पणी के लिये संपर्क नहीं हो सका।

अधिकारियों और कबीले के सरदार ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर ये जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया से बातचीत करने के लिये अधिकृत नहीं थे। उन्होंने अतिरिक्त ब्योरा नहीं उपलब्ध कराया। अमेरिका समर्थित सऊदी नीत गठबंधन का मार्च 2015 से ईरान से जुड़े हुत्थी विद्रोहियों के साथ संघर्ष चल रहा है। अरब प्रायद्वीप में अलकायदा को सबसे खतरनाक आतंकवादी नेटवर्क माना जाता है। दिलचस्प बात है कि हुत्थियों को हराने के लिये अलकायदा के आतंकवादी अमेरिका समर्थित सऊदी नीत गठबंधन की ओर से लड़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़