गुफा में गई रेस्क्यू टीम का थाईलैंड के PM ने शुक्रिया अदा किया

All 12 boys and football coach free after three-day diving mission
[email protected] । Jul 11 2018 5:03PM

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओछा ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो दो हफ्ते से भी ज्यादा समय से पानी से लबालब भरी गुफा में फंसे 12 बच्चों और एक कोच को बचाने के अभियान में शामिल थे।

मे साई। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओछा ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो दो हफ्ते से भी ज्यादा समय से पानी से लबालब भरी गुफा में फंसे 12 बच्चों और एक कोच को बचाने के अभियान में शामिल थे। प्रयुथ ने टेलीविजन के माध्यम से आज राष्ट्र को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों, थाईलैंड और विदेश के लोगों से मिली सहायता तथा नैतिक समर्थन ने इस अभियान को सफल बनाया।

उन्होंने इस अभियान के दौरान जान गंवाने वाले पूर्व नेवी सील अधिकारी समन कुनान का भी जिक्र किया। प्रयुथ ने कहा , ‘‘ उनका सम्मान , उनका बलिदान और उनकी विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। सॉकर टीम के खिलाड़ी 23 जून को गुफा में फंस गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़