बिहार के मंत्री ने कहा, आंबेडकर की शिक्षाएं अभी भी पूरी दुनिया में प्रासंगिक

Santosh Kumar Suman
ANI Twitter.

सुमन ने कहा, भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं अभी भी दुनियाभर में प्रासंगिक हैं, क्योंकि हम अभी भी समानता और न्याय के लिए प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने दुबई में एक सड़क का नाम आंबेडकर के नाम पर रखने का आह्वान किया। उन्होंने दुबई और बोधगया के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की भी मांग की।

दुबई|  बिहार के कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन ने रविवार को कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं दुनियाभर में आज भी प्रासंगिक हैं, क्योंकि दुनिया अभी भी समानता और न्याय के लिए प्रयासरत है।

वह दुबई में प्रतिष्ठित समाज सुधारक आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम आंबेडकर की शिक्षाओं का प्रसार करने वाले संगठन आंबेडकर ग्लोबल द्वारा आयोजित किया गया था।

सुमन ने कहा, भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं अभी भी दुनियाभर में प्रासंगिक हैं, क्योंकि हम अभी भी समानता और न्याय के लिए प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने दुबई में एक सड़क का नाम आंबेडकर के नाम पर रखने का आह्वान किया। उन्होंने दुबई और बोधगया के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की भी मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़