म्यामां पर पाबंदियों को नये सिरे से जारी कर सकता है अमेरिका
अमेरिकी कारोबारी समुदाय का कहना है कि म्यामां पर अमेरिकी प्रतिबंधों को वापस लेने का सही समय है लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ता और अमेरिकी सांसद कहते हैं इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए।
वाशिंगटन। अमेरिकी कारोबारी समुदाय का कहना है कि म्यामां पर बाकी अमेरिकी प्रतिबंधों को वापस लेने का यह सही समय है लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ता और अमेरिकी सांसद कहते हैं इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए। पूर्व राजनीतिक बंदी आंग सान सूची अब चुनाव जीतने के बाद सरकार चला रहीं हैं। फिर भी सेना अत्यधिक अधिकारों का प्रयोग कर रही है।
यह स्थिति राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए उलझन पैदा करती है जो निवेश को बढ़ावा देना चाहते हैं लेकिन अन्य सुधारों को प्रोत्साहित करने में भी कमी नहीं चाहते। इसलिए ओबामा अगले सप्ताह एक और साल के लिए पाबंदियों को बढ़ा सकते हैं। प्रशासन कुछ सरकारी कंपनियों को एक अमेरिकी कोषागार की काली सूची से जरूर हटा सकता है। विदेश मंत्री जॉन कैरी 22 मई को म्यामां जाएंगे और पिछले महीने सत्ता संभालने वाली असैन्य सरकार को आगे और लोकतांत्रिक तथा आर्थिक सुधारों के लिए सहयोग का संकेत देंगे।
अन्य न्यूज़