अमेरिका : ट्रंप की रैली के निकट कार में विस्फोटक मिलने की फर्जी खबरें फैलीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 19 2024 9:25AM
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप की यूनियनडेल के नासाउ कोलिजीयम में होने वाले प्रचार अभियान कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही कार में विस्फोटक की झूठी खबरें प्रसारित होने लगीं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क में प्रस्तावित रैली के निकट एक कार में विस्फोटक पाए जाने की फर्जी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लॉन्ग आइलैंड के अधिकारियों ने बुधवार को सोशल मीडिया पर से इस तरह के सभी पोस्ट हटा दिये।
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप की यूनियनडेल के नासाउ कोलिजीयम में होने वाले प्रचार अभियान कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही कार में विस्फोटक की झूठी खबरें प्रसारित होने लगीं।
नासाउ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने बताया कि पुलिस ने रैली स्थल के पास एक व्यक्ति से पूछताछ कर उसे हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध संभवत: बम खोजी कुत्ते को प्रशिक्षण दे रहा था और उसने ही विस्फोटक मिलने की झूठी सूचना फैलाई थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़