President Election से पहले अमेरिका के NSA का चीन दौरा, ताइवान पर जिनपिंग संग नहीं बनी बात?

NSA
@JakeSullivan46
अभिनय आकाश । Aug 29 2024 1:46PM

झांग ने सुलिवन से कहा कि मुझसे मिलने का आपका अनुरोध यह दर्शाता है कि आप सैन्य सुरक्षा और हमारी सेनाओं के बीच संबंधों को कितना महत्व देते हैं। सुलिवन और झांग की वार्ता के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने ‘‘पिछले 10 महीनों में निरंतर एवं नियमित आपसी सैन्य संचार में प्रगति को पहचाना है और उन्होंने निकट भविष्य में कमांडरों के बीच टेलीफोन पर बातचीत के लिए बुधवार को घोषित समझौते का जिक्र किया।

संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन ने सैन्य-से-सैन्य संपर्क का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सहयोग पर दूसरे दौर की वार्ता आयोजित करने का वादा किया है। ये समझौते अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी के बीच बीजिंग में 28 अगस्त को समाप्त हुई दो दिवसीय वार्ता में किए गए। जबकि दोनों पक्ष मुख्य मुद्दों पर असहमत थे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उनके समकक्ष शी जिनपिंग के बीच "आने वाले हफ्तों में" संभावित बातचीत होने की संभावना है। द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान, दोनों पक्ष उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने पर सहमत हुए और नशीली दवाओं के नियंत्रण, कानून प्रवर्तन, जलवायु परिवर्तन और अवैध प्रवासियों के प्रत्यावर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने का वादा किया। 

इसे भी पढ़ें: China बना रहा भर-भर के परमाणु बम, बाइडेन को सीक्रेट प्लान पर करना पड़ा साइन

यह ध्यान रखना उचित है कि सुलिवन की यात्रा मई 2023 के बाद से दोनों नेताओं के बीच हुई ऐसी रणनीतिक वार्ता में से चौथी थी। पहली बार वे वियना में शीर्ष-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों की श्रृंखला की पहली श्रृंखला के लिए आधार तैयार करने के लिए मिले थे, जिससे बहाली में मदद मिली। द्विपक्षीय संबंधों में स्थिरता का एक निश्चित उपाय। हालाँकि, कई मामलों को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव ने इस तरह की बातचीत के सार्थक परिणामों में बाधा उत्पन्न की है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में यह चीन की उनकी पहली यात्रा थी जिसका उद्देश्य संघर्ष से बचने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करना था। इस यात्रा के दौरान उन्होंने चीन के विदेश मंत्री और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष विदेश नीति अधिकारी वांग यी के साथ भी मुलाकात की। उनकी बृहस्पतिवार को जनरल झांग यूक्सिया के साथ बैठक हुई, जो ‘सेंट्रल मिलिट्री कमीशन’ के दो उपाध्यक्षों में से एक हैं। यह एक ऐसा संगठन है जिसके प्रमुख शी हैं। किसी अमेरिकी अधिकारी के साथ इस प्रकार की बैठक होना आम नहीं है। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दोनों पक्ष जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बदलने से पहले संबंधों को समान स्तर पर बनाए रखना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan से PM मोदी को आया बुलावा, भारत का जवाब सुन चीन के उड़ जाएंगे होश!

झांग ने सुलिवन से कहा कि मुझसे मिलने का आपका अनुरोध यह दर्शाता है कि आप सैन्य सुरक्षा और हमारी सेनाओं के बीच संबंधों को कितना महत्व देते हैं। सुलिवन और झांग की वार्ता के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने ‘‘पिछले 10 महीनों में निरंतर एवं नियमित आपसी सैन्य संचार में प्रगति को पहचाना है और उन्होंने निकट भविष्य में कमांडरों के बीच टेलीफोन पर बातचीत के लिए बुधवार को घोषित समझौते का जिक्र किया। अगस्त 2022 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान का दौरा करने के बाद चीन ने दोनों सेनाओं के बीच और कुछ अन्य क्षेत्रों में संचार को निलंबित कर दिया था। नवंबर में सैन फ्रांसिस्को के बाहर शी और बाइडन की मुलाकात के बाद संचार धीरे-धीरे बहाल हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़