यूक्रेन की जीत में सहायता के लिए अमेरिका उठा रहा आक्रामक कदम, US एनएसए ने कहा- हमारी भूमिका वैसी ही होगी जैसी बीते दिनों रही

US russia
अभिनय आकाश । Apr 11 2022 1:29PM

एनएसए जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेनी लोगों को युद्ध के मैदान में सफल होने में मदद करने और बातचीत की मेज पर उन्हें मजबूत स्थिति में लाने के मद्देनजर आक्रामक कदम उठा रहा है।

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 46वें दिन भी जंग जारी है। दिन गुजरने के साथ ही रूसी सेना आक्रामक होती जा रही है। दूसरी तरफ रूसी आक्रमण का जमकर मुकाबला कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं है। इन सब के बीच अमेरिका की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका की तरफ से कहा गाय है कि यूक्रेन की जीत में सहायता के लिए उसकी तरफ से आक्रामक कदम उठाया जा रहा है। इसके साथ ही अमेरिका ने कहा है कि उसकी भूमिका आने वाले दिनों में भी वैसी ही रहेगी जैसी की अब तक रही है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सीएनएन से बात करते हुए ये बातें कही हैं। 

इसे भी पढ़ें: टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने राजनाथ, जयशंकर अमेरिका पहुंचे

एनएसए जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेनी लोगों को युद्ध के मैदान में सफल होने में मदद करने और बातचीत की मेज पर उन्हें मजबूत स्थिति में लाने के मद्देनजर आक्रामक कदम उठा रहा है। सीएनएन से बात करते हुए जेक सुलिवन ने कहा कि रूस द्वारा अपने पड़ोसी देश पर हमले के बाद मॉस्को के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने में अमेरिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सुलिवन ने कहा, हम यूक्रेनी लोगों को युद्ध के मैदान में सफल होने में मदद करने और बातचीत की मेज पर उन्हें मजबूत स्थिति में लाने के प्रयास के मद्देनजर आक्रामक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम इस संबंध में अगुवाई जारी रखेंगे और अमेरिका उसी तरह अहम भूमिका निभाएगा, जैसा हमने बीते दिनों में अब तक निभाई है।

इसे भी पढ़ें: पाक सेना के पूर्व अधिकारी का ‘विदेशी साजिश’ को लेकर जांच आयोग का नेतृत्व करने से इंकार

अमेरिका की तरफ से चीन और भारत को भी रूस के साथ व्यापारिक संबंध नहीं बनाने को लेकर दवाब डालने की कोशिश भी की गई। इस बीच, यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूस अब यूक्रेन में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस अपनी आक्रामकता से पूरे यूरोप को निशाना बना रहा है और उसे सभी लोकतंत्रों की सुरक्षा पर अपने रूसी आक्रमण को रोकने की आवश्यकता है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस का हमला केवल यूक्रेन के उद्देश्य से नहीं था। कई यूरोपीय नेताओं ने युद्धग्रस्त देश यूक्रेन के साथ एकजुट होने की मांग की है। जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी क्यूबेक का दौरा करने के लिए ब्रिटिश और ऑस्ट्रियाई नेताओं को धन्यवाद दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़