अमेरिका ने करतारपुर गलियारे के निर्माण का स्वागत किया
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की कोशिशों का स्वागत किया है। अमेरिका का ये बयान हाल ही में दोनों पड़ोसी देशों के बीच करतारपुर गलियारे की आधाशिला रखे जाने के संदर्भ में आया है।
वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की कोशिशों का स्वागत किया है। अमेरिका का ये बयान हाल ही में दोनों पड़ोसी देशों के बीच करतारपुर गलियारे की आधाशिला रखे जाने के संदर्भ में आया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने संवाददाताओं को बताया, "हम करतारपुर गलियारे की खबरों से वाकिफ हैं। इससे भारतीयों को पाकिस्तान स्थित सिख धार्मिक स्थल पर बिना वीजा के जाने की अनुमति मिलेगी।
यह भी पढ़ें- पाक विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा- इमरान की गुगली में फंस गया भारत
Pakistan Prime Minister Imran Khan "bowled a googly at India by opening the Kartarpur corridor", says the country's Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi
— ANI Digital (@ani_digital) November 30, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/a6kUk1JTQR pic.twitter.com/nSYVeDMsKo
हम इसका स्वागत करते हैं।" करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब (कहा जाता है कि गुरु नानक ने यहीं अंतिम सांसें ली थीं) को भारत के पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक तीर्थस्थल से जोड़ेगा।
Prime Minister of Pakistan, Imran Khan laid the foundation stone of Kartarpur corridor.https://t.co/LYbmjYxTQo
— Kartarpur Corridor (@KartarpurCorrid) November 28, 2018
यह भी पढ़ें- फोर्ब्स की टॉप-50 महिलाओं में भारतीय मूल की 4 महिलाएं शामिल
भारत ने पाकिस्तान के सामने 20 साल पहले करतारपुर कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका निर्माण कार्य छह महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। भारत से हजारों सिख श्रद्धालु हर साल गुरू नानक की जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं।
अन्य न्यूज़