ईरान पर ‘अभूतपूर्व वित्तीय दबाव’ बनायेगा अमेरिका: पोम्पियो

America will make 'unprecedented financial pressure' on Iran: Pompeo
[email protected] । May 22 2018 7:57AM

अपने पहले प्रमुख विदेशी नीतिक भाषण में विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ने यूरोपीय सहयोगियों तथा भारत सहित वैश्विक साथियों एवं मित्रों का समर्थन मांगा।

वाशिंगटन। अमेरिका ने आज चेतावनी दी कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार विकसित करने के कथित लक्ष्य तथा आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने सहित क्षेत्र को अस्थिर करने के व्यवहार को नहीं छोड़ा तो तेहरान पर ‘‘अभूतपूर्व’’ वित्तीय दबाव सहित अन्य दंडात्मक उपाय किये जाएंगे। ट्रंप प्रशासन ने इसी के साथ वादा किया कि अगर तेहरान अपने परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम को छोड़ने के सत्यापन योग्य आदेश पर सहमत होता है तो ईरान के साथ राजनयिक एवं आर्थिक रिश्ते बहाल होंगे तथा वित्तीय मदद एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किया जाएगा। अपने पहले प्रमुख विदेशी नीतिक भाषण में विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ने यूरोपीय सहयोगियों तथा भारत सहित वैश्विक साथियों एवं मित्रों का समर्थन मांगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़