कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान नहीं भर रहे अमेरिकी बमवर्षक विमान

american-bombers-not-flying-over-the-korean-peninsula-american-general
[email protected] । Nov 27 2018 11:46AM

अमेरिका के एक जनरल ने कहा है कि अमेरिकी बमवर्षक विमान तब से दक्षिण कोरिया के ऊपर से उड़ान नहीं भर रहे हैं जब से सियोल ने ऐसे अभियानों को रोकने का अनुरोध किया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के एक जनरल ने कहा है कि अमेरिकी बमवर्षक विमान तब से दक्षिण कोरिया के ऊपर से उड़ान नहीं भर रहे हैं जब से सियोल ने ऐसे अभियानों को रोकने का अनुरोध किया है। यूएस पैसिफिक एयर फोर्सेज के प्रमुख जनरल चार्ल्स ब्राउन ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु संबंधी गतिविधियों का समाधान निकालने के लिये कूटनीतिक प्रयास जारी हैं और उनके लिए आगे की राह आसान बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ब्राउन ने कहा, ‘‘हमने कूटनीतिक रास्ता अपनाया है, ऐसे में हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जिससे कि कूटनीतिक वार्ता पटरी से उतरे। यही वजह है कि कोरिया के ऊपर हमारे विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं।’’अमेरिका के ‘‘ कंटिन्यूअस बॉम्बर प्रेजेंस मिशन’’ के तहत अमेरिकी वायुसेना ने 2004 से ही अमेरिकी क्षेत्र गुआम में कुछ विमानों को तैनात कर रखा है। उत्तर कोरिया के खिलाफ मजबूत सैन्य उपस्थिति को दर्शाने के लिए जापान, दक्षिण कोरिया तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे सहयोगियों के साथ उसके विमान क्षेत्र में नियमित रूप से उड़ान भरते हैं। ब्राउन ने कहा कि भले ही बमवर्षक विमान कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान नहीं भर रहे हैं, फिर भी कुल बमवर्षक विमानों की संख्या कम नहीं की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़