अमेरिकी व्यापार संस्था ने राजदूत संधू के विस्तार का स्वागत किया

Taranjit Singh Sandhu
प्रतिरूप फोटो
ANI

अमेरिका स्थित एक प्रमुख व्यापार समर्थक समूह ने बुधवार को नयी दिल्ली के शीर्ष दूत के रूप में तरणजीत सिंह संधू के कार्यकाल में एक साल के विस्तार का स्वागत करते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी

अमेरिका स्थित एक प्रमुख व्यापार समर्थक समूह ने बुधवार को नयी दिल्ली के शीर्ष दूत के रूप में तरणजीत सिंह संधू के कार्यकाल में एक साल के विस्तार का स्वागत करते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। भारत सरकार ने वाशिंगटन डीसी में संधू के कार्यकाल को जनवरी 2024 के अंत तक एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

‘यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ ने कहा कि राजदूत संधू अमेरिकी सरकार की विधायिका और कार्यकारी शाखाओं दोनों के साथ अपनी बातचीत में अद्वितीय विशेषज्ञता और अनुभव लाते हैं। फोरम के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके कार्यकाल में विस्तार से अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और इसे नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित

संधू को 2024 तक विस्तार पर बधाई देते हुए अघी ने कहा कि राजदूत अमेरिका-भारत संबंधों के विषय में अनुभवी रहे हैं और अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए एक असाधारण पूंजी हैं, जो इस रिश्ते को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़