अमी बेरा एवं नीरा ने किया हिलेरी का जोरदार समर्थन

[email protected] । Jul 28 2016 11:05AM

कांग्रेस के भारतीय अमेरिकी सदस्य अमी बेरा और सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष नीरा टंडन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की खूब सराहना की।

फिलाडेल्फिया। कांग्रेस के भारतीय अमेरिकी सदस्य अमी बेरा और सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष एवं भारतीय अमेरिकी नीरा टंडन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की खूब सराहना की और उन्हें राष्ट्रपति चुने जाने की वकालत की। बेरा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कहा, ‘‘कांग्रेस के एकमात्र दक्षिण एशियाई सदस्य होने के नाते, विदेश मामलों की समिति का सदस्य होने के नाते, मैं हिलेरी को समर्थन करता हूं क्योंकि वही एकमात्र उम्मीदवार हैं जो विश्व की जटिलताओं को समझती हैं और पहले ही दिन से अमेरिका का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।’’

नीरा ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय मंच पर राजनीतिक पदार्पण करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए राजनीति का मतलब केवल उस समय लोगों के लिए संघर्ष करना नहीं है, जब कैमरे चालू होते हैं, बल्कि उस समय भी लोगों के लिए लड़ना है जब वे बंद होते हैं। डेमोक्रेटिक नेतृत्व एवं हिलेरी की मुहिम ने जारी डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित की गईं भारतीय अमेरिकी एवं हिलेरी की विश्वासपात्र नीरा ने कहा, ‘‘इस कन्वेंशन को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सच कहूं तो डेमोक्रेटिक पार्टी की नीतियों के बिना मैं यहां नहीं होती।’’

नीरा ने कहा, ‘‘मैं जब पांच साल की थी, मेरे माता पिता का तलाक हो गया था। मेरी मां ने मेरे लिए और मेरे भाई के लिए कड़ी मेहनत की। हमने स्कूल में दोपहर के भोजन के वाउचर एवं सुपरमार्केट में राशन कार्डों का इस्तेमाल किया।’’ उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, ‘‘हमारे घर से निकलने के बाद एक संघीय सब्सिडी की मदद से हमें एक अपार्टमेंट मिला और हम एक ऐसे कस्बे में रह सके जहां अच्छे सरकारी स्कूल थे। यह आसान नहीं था लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी ने मेरी तरह संघर्ष करने वाले परिवारों के लिए जो निवेश किया है, उसकी बदौलत हम फिर से अपने पैरों पर खड़े हो पाए।’’

नीरा को हिलेरी प्रशासन में संभावित कैबिनेट सदस्य चुने जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हिलेरी दशकों से उन मामलों पर काम कर रही हैं जो कामकाजी परिवारों के लिए मायने रखते हैं। बाल देखभाल, वैतनिक अवकाश, समान भुगतान आदि।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिलेरी के लिए राजनीति का मतलब लोगों के लिए केवल तब लड़ना नहीं है जब कैमरे चालू हों बल्कि उनके लिए तब भी संघर्ष करना है, जब वे बंद हों, तब नहीं, जब निर्णय लेना आसान हो, बल्कि उस समय, जब यह मुश्किल हो।’’ बेरा कांग्रेस की सदस्य जुडी चु के नेतृत्व में एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आईलैंर्डस (एएपीआई) के अन्य कई सांसदों के साथ डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के विशाल मंच पर आए। जुडी, कांग्रेस की सदस्य ग्रेस मेंग, सीनेटर मैजी हिरोनो और कांग्रेस के सदस्य बॉबी स्कॉट ने भी हिलेरी का समर्थन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़