अमेरिका ने ईरान के जहाज नेटवर्क पर लगाए प्रतिबंध, भारत की कंपनी पर भी लगी पाबंदी

amid-tensions-us-imposes-sanctions-on-iran-s-ship-network-ban-on-indian-company
[email protected] । Sep 5 2019 6:20PM

अमेरिका ने बुधवार को ईरान के एक जहाज नेटवर्क पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिये कि इसने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को फायदा पहुंचाने के लिये लाखों बैरल तेल बेचा। अमेरिका का कहना है कि इस नेटवर्क का संचालन ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड कर रहा था।

वाशिंगटन। अमेरिका ने बुधवार को ईरान के एक जहाज नेटवर्क पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिये कि इसने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को फायदा पहुंचाने के लिये लाखों बैरल तेल बेचा। अमेरिका का कहना है कि इस नेटवर्क का संचालन ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ किसी भी द्विपक्षीय वार्ता से ईरान का इनकार

ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका उस पर से दबाव कम नहीं करता तो वह परमाणु समझौते के तहत की गईं अपनी प्रतिबद्धताओं में और कटौती कर सकता है। ईरान की चेतावनी के कुछ ही समय बाद अमेरिका ने 16 कंपनियों, 10 लोगों और 11 जहाजों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें: तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान के टैंकर को BLACK LIST में डाला

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने कहा कि विदेशी अभियानों के लिये जिम्मेदार रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की एक ईकाई  कुद्स फोर्स  ने कच्चे तेल के माध्यम से असद और उनके लेबनानी सहयोगी हिजबुल्ला का समर्थन किया। जिन संस्थाओं को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, उनमें अमेरिका के सहयोगी भारत में स्थित मेहदी समूह और इसके निदेशक अली ज़हीर मेहदी शामिल हैं। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने ईरानी तेल के लिए जहाजों का प्रबंधन किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़