एंजेला मर्केल ने जर्मन सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल म्यूनिख में हुई घातक गोलीबारी की घटना के बाद अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक बुला रही हैं। उनके चीफ आफ स्टाफ पीटर अल्तमेयर ने यह जानकारी दी।
बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल म्यूनिख में हुई घातक गोलीबारी की घटना के बाद अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक बुला रही हैं। उनके चीफ आफ स्टाफ पीटर अल्तमेयर ने यह जानकारी दी। अल्तमेयर ने जेडीएफ सरकारी टेलीविजन को शुक्रवार को बताया कि मर्केल को दक्षिणी शहर के ताजा घटनाक्रम को लेकर लगातार जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया, 'संबंधित कैबिनेट मंत्री बर्लिन पहुंच रहे हैं।’’
चांसलर और चीफ आफ स्टाफ के अलावा जर्मन सुरक्षा परिषद में विदेश, रक्षा और गृह मामलों के मंत्री तथा अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। अल्तमेयर ने बताया कि परिषद सभी उपलब्ध सूचनाओं को एकत्र करेगी और उसका मूल्यांकन करेगी। उन्होंने कहा, 'हम वह सब करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हम कर सकते हैं क्योंकि आतंक और अमानवीय हिंसा के लिए जर्मनी में कोई जगह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, 'हमले में मारे गए लोगों के परिजन तथा स्वतंत्रता और सुरक्षा की रक्षा में लगे पुलिस बल के प्रति हमारी संवेदना है।’’
अन्य न्यूज़