आठ दिन में दूसरे बांग्लादेशी अधिकारी पर न्यूयॉर्क में लगा आरोप
संरा सचिवालय में अर्थशास्त्री के तौर पर करने वाले बांग्लादेशी अधिकारी पर घरेलू सहायिका से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। आठ दिन में दूसरे बांग्लादेशी अधिकारी पर इस तरह का आरोप लगा है।
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में अर्थशास्त्री के तौर पर करने वाले 50 वर्षीय बांग्लादेशी अधिकारी पर घरेलू सहायिका से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। आठ दिन में दूसरे बांग्लादेशी अधिकारी पर इस तरह का आरोप लगा है। हामिद उर राशिद को आज गिरफ्तार किया गया है और उसे धोखाधड़ी और चोरी के मामले में संघीय मजिस्ट्रेट के सामने जवाब देना है। उस पर अपनी बांग्दलादेशी घरेलू सहायिका से ज्यादा काम कराने और कम भुगतान तथा वीजा धोखाधड़ी करने का आरोप है।
मैनहट्टन में अमेरिका के कार्यकारी अटॉर्नी जून किम ने कहा कि राशिद ने अपने पद का बुरी तरह से गलत फायदा उठाया, अपने घरेलू सहायिका से जरूरत से ज्यादा काम कराया और जो उसने अमेरिकी सरकार और संयुक्त राष्ट्र को बताया उससे काफी कम वेतन का भुगतान किया। इससे पहले 12 जून को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के उप महावाणिज्य दूत पर श्रम तस्करी और 2012-2016 के बीच एक घरेलू सहायक को बिना वेतन के 18 घंटे काम करने के लिए मजबूर करने के लिए कथित तौर हमला करने के आरोप में क्वींस की अदालत में पेश किया गया था।
अन्य न्यूज़