भीषण भूकंप के अगले ही दिन हैती में फिर तेज झटका, 12 मरे

another-deadly-earthquake-in-haiti-kills-at-least-12-people
[email protected] । Oct 8 2018 11:20AM

हैती में जानलेवा भूकंप के बाद महसूस हुए 5.2 तीव्रता के झटके (आफ्टर शॉक) ने अपने घरों के मलबे टटोल रहे और उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे लोगों को बुरी तरह डरा दिया है।

पोर्त-दे-पैक्स। हैती में जानलेवा भूकंप के बाद महसूस हुए 5.2 तीव्रता के झटके (आफ्टर शॉक) ने अपने घरों के मलबे टटोल रहे और उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे लोगों को बुरी तरह डरा दिया है। शनिवार रात को आए भीषण भूकंप में अभी तक 12 लोग मारे गए हैं और ताजा झटके के बाद उनकी संख्या बढ़ने की आशंका है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि रविवार को महसूस हुए झटके का अधिकेन्द्र पोर्त-दे-पैक्स से करीब 15.8 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था। शनिवार की रात को आए 5.9 तीव्रता के भूकंप ने सबसे ज्यादा नुकसान इसी शहर को पहुंचाया है।

सर्वेक्षण के एक वैज्ञानिक पॉल कारूसो ने बताया, ‘‘यह भूकंप के बाद का झटका था। यह उसी जगह पर आया है। यह भूकंप के बाद महसूस हुआ पहला बड़ा/तेज झटका है।’’ रविवार को महसूस हुए झटके ने शनिवार की भूकंप से डरे हुए लोगों को और डरा दिया है। हैती प्रशासन के अनुसार, शनिवार को आए भूकंप में पोर्त-दे-पैक्स में सात लोग मारे गए हैं जबकि पड़ोसी आर्तीबोनाइ प्रांत के ग्रोस-मोरने में तीन लोगों की मौत हुई है। देश के गृह मंत्री फेदनेल मोनशेरी ने रेडियो स्टेशन एमएजीके9 को बताया कि भूकंप में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि 188 लोग घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़