काबुल एयरपोर्ट के पास एक और धमाका, भारी नुकसान की आशंका, आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था आगाह

Kabul airport
अंकित सिंह । Aug 29 2021 6:40PM

3 दिन पहले भी राजधानी काबुल सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गई थी। उस धमाके में 169 अफगानी नागरिकों की मौत हुई थी तथा 13 अमरीकी सैनिकों की भी जान गई थी।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। रविवार को काबुल एयरपोर्ट के पास एक बार फिर से धमाके की आवाज आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काबिल एयरपोर्ट के पास ख्वाजा बघरा इलाके में एक रॉकेट से हमला किया गया है। आसपास के इलाकों में लगातार धुआं उठता दिखाई दे रहा है।

3 दिन पहले भी राजधानी काबुल सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गई थी। उस धमाके में 169 अफगानी नागरिकों की मौत हुई थी तथा 13 अमरीकी सैनिकों की भी जान गई थी। आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने काबुल एयरपोर्ट के पास धमाके की आशंका जताई थी। अमेरिकी नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर जाने को भी कहा गया था। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका कितना बड़ा था और इससे कितना नुकसान हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़