कैलिफोर्निया में स्कूली किताबों में इस्लाम विरोधी सामग्री का आरोप

[email protected] । Jul 12 2016 4:45PM

अमेरिका के शीर्ष 15 मुस्लिम संगठनों के समूह ने आरोप लगाया कि स्कूली किताबें तैयार करने वाला कैलिफोर्निया का एक बोर्ड नए पाठ्यक्रम में ‘‘इस्लाम विरोधी सामग्री’’ डालने के लिए जिम्मेदार है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष 15 मुस्लिम संगठनों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि स्कूली किताबें तैयार करने वाला कैलिफोर्निया का एक बोर्ड नए पाठ्यक्रम में ‘‘इस्लाम विरोधी सामग्री’’ डालने के लिए जिम्मेदार है। अमेरिकी मुस्लिम समूह ने कैलिफोर्निया स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन को भेजे पत्र में कहा है, ‘‘शिक्षकों की विवरणिका में डाली गई इस्लाम विरोधी बातें छात्रों के बीच बहस के विषय भी तय करेंगी। अव्यवस्था फैलाने के लिए सामग्री से छेड़छाड़ करने का खामियाजा छात्रों, शिक्षकों और समुदायों को भी उठाना पड़ता है।’’

बोर्ड पब्लिक स्कूलों के लिए इतिहास और सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम को संशोधित करने का काम कर रहा है जो अंतिम चरणों में है। कैलिफोर्निया के बोर्ड को काफी प्रभावशाली माना जाता है क्योंकि इसकी किताबें कई अमेरिकी राज्यों में चलती हैं। बोर्ड को लिखे इस पत्र में आगे कहा गया है, ‘‘पूर्वाग्रही विचारों से मीडिया से लेकर राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों तक कोई भी अछूता नहीं है। हमारे बच्चों के शिक्षक भी इस नफरत भरी चर्चा से प्रभावित हैं।’’ पत्र में संगठनों ने आरोप लगाया कि पाठ्यक्रम में दूसरे धर्मों को लेकर जिस तरह की बातें की गई हैं उनके ठीक विपरीत इस्लाम के बारे में चर्चा की शुरूआत ही युद्ध और विजय के संदर्भों से होती है। इस समूह में इस्लामिक सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (नेशनल), इस्लामिक सर्किल ऑफ नॉर्थ अमेरिका, नार्दन कैलिफोर्निया इस्लामिक काउंसिल (एनसीआइसी), इस्लामिक शुरा काउंसिल ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया और इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़