क्लीवलैंड में एकत्र हुये ट्रंप विरोधी सैंकड़ों प्रदर्शनकारी
ओहियो के क्लीवलैंड में पार्टी प्रतिनिधियों के एकत्र होने के साथ सैंकड़ों प्रदर्शनकारी भी यहां जमा हो गये हैं जिसके मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों की व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है।
क्लीवलैंड। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार घोषित करने के लिए ओहियो के क्लीवलैंड में पार्टी प्रतिनिधियों के एकत्र होने के साथ साथ देश भर से सैंकड़ों प्रदर्शनकारी भी यहां जमा हो गये हैं जिसके मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों की व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है। अफ्रीकी-अमेरिकियों, मानवाधिकार समूहों और मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि समूहों ने शांतिपूर्वक रैलियों का आयोजन किया जिसमें दर्जनों से लेकर सैकड़ों लोग शामिल हुये। ये सभी ट्रंप की नीतियों के विरोधी हैं।
रिपब्लिकन के नव-निर्वाचित उम्मीदवार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए न्यूयार्क से यात्रा करके यहां आने वाले करीम ने कहा, ‘‘वह अमेरिका के लिए अच्छे नहीं हैं। वह देश का नाम खराब करेंगे। मैं उनके अन्तर्गत सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।’’ प्रदर्शनकारी अब तक शांति बनाए हुये हैं लेकिन कानून प्रवर्तन एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। पिछले कुछ दिनों से 37 विभिन्न संगठनों और कई राज्यों के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी सभी प्रदर्शनकारियों पर करीबी निगाह रखे हुये है। पुलिस कर्मियों को साइकिलों, घोड़ों और हेलीकॉप्टरों से चौबीसों घंटों सड़कों पर गश्त लगाए हुये देखा जा सकता है।
अन्य न्यूज़