कर्मचारियों की तलाशी लेने वाली कम्पनी एप्पल पर लगा भारी जुर्माना

apple-ordered-to-pay-employees-for-time-lost-to-bag-searches

दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर भारी जुर्माना लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया की सुप्रीम कोर्ट ने एप्पल को फटकार लगाते आदेश दिया कि कर्मचारियों के बैग और मोबाइल चेक करने में जितने समय की बर्बादी हुई है उसका भुगतान करें।

दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर भारी जुर्माना लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया की सुप्रीम कोर्ट ने एप्पल को फटकार लगाते आदेश दिया कि कर्मचारियों के बैग और मोबाइल चेक करने में जितने समय की बर्बादी हुई है उसका भुगतान करें। यह मामला साल 2013 का है। जब दो कर्मचारियों ने समय की बर्बादी को लेकर अदालत का रुख किया था।

इसे भी पढ़ें: Apple की बिक्री घटने का कर्मचारियों पर पड़ा प्रभाव, CEO की सैलरी घटकर हुई इतनी

आपको बता दें कि जब जिला न्यायालय में यह मुकदमा दर्ज था तो वहां पर फैसला एप्पल के पक्ष में आया था लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। जहां पर फैसला कर्मचारियों के पक्ष में आया है। 

इसे भी पढ़ें: एप्पल एयरपॉड्स के जैसा दिखता है Realme Buds Air, जानिए फीचर्स

यह मामला 6 साल पहले उस वक्त प्रकाश में आया जब एप्पल स्टोर के कर्मचारियों ने कम्पनी को नोटिस भेजते हुए कहा कि तलाशी में 5 से लेकर 20 मिनट का समय बर्बाद होता है। गौरतलब है कि कर्मचारियों की तलाशी इसलिए ली जाती है कि कहीं वह कोई उत्पाद या ट्रेड सीक्रेट को लेकर तो नहीं जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़