अरब लीग ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को 10 करोड़ डॉलर सहायता राशि देने का संकल्प दोहराया

arab-league-pledges-100-million-monthly-in-financial-aid-to-the-palestinian-authority

अरब लीग ने रविवार को फिलिस्तीनी प्राधिकरण को एक महीने में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के अपने वादे को फिर से दोहराया है। इसके एक दिन पहले अमेरिका ने पश्चिम एशिया की अपनी शांति योजना की शुरुआत की थी।

 काहिरा। अरब लीग ने रविवार को फिलिस्तीनी प्राधिकरण को एक महीने में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के अपने वादे को फिर से दोहराया है। इसके एक दिन पहले अमेरिका ने पश्चिम एशिया की अपनी शांति योजना की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें: प्रिंस सलमान की संपत्ति को प्रतिबंध के जरिये निशाना बनाया जाए: संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ

एक बयान में कहा गया है कि काहिरा में अरब के वित्त मंत्रियों ने अपनी बैठक में पहली बार अप्रैल में किए गए एक वादे को एक बार फिर दोहराया, जिसके मुताबिक, फिलिस्तीनी प्राधिकरण को वह मासिक 10करोड़ अमेरिकी डॉलर देकर उसका बजट मजबूत करेगा, जो फिलहाल वित्तीय बोझ का सामना कर रहा है। उन्होंने फिलिस्तीन की आर्थिक, राजनीतिक और वित्तीय स्वतंत्रता के लिएअरब के पूर्ण समर्थन पर भी जोर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़