अरब लीग ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को 10 करोड़ डॉलर सहायता राशि देने का संकल्प दोहराया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 24, 2019 5:47PM
अरब लीग ने रविवार को फिलिस्तीनी प्राधिकरण को एक महीने में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के अपने वादे को फिर से दोहराया है। इसके एक दिन पहले अमेरिका ने पश्चिम एशिया की अपनी शांति योजना की शुरुआत की थी।
काहिरा। अरब लीग ने रविवार को फिलिस्तीनी प्राधिकरण को एक महीने में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के अपने वादे को फिर से दोहराया है। इसके एक दिन पहले अमेरिका ने पश्चिम एशिया की अपनी शांति योजना की शुरुआत की थी।
एक बयान में कहा गया है कि काहिरा में अरब के वित्त मंत्रियों ने अपनी बैठक में पहली बार अप्रैल में किए गए एक वादे को एक बार फिर दोहराया, जिसके मुताबिक, फिलिस्तीनी प्राधिकरण को वह मासिक 10करोड़ अमेरिकी डॉलर देकर उसका बजट मजबूत करेगा, जो फिलहाल वित्तीय बोझ का सामना कर रहा है। उन्होंने फिलिस्तीन की आर्थिक, राजनीतिक और वित्तीय स्वतंत्रता के लिएअरब के पूर्ण समर्थन पर भी जोर दिया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।