आजरबैजान में आर्मीनिया के मिसाइल हमले में 13 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

Armenia missile attack

आजरबैजान ने शनिवार को आरोप लगाया कि आर्मीनिया ने उसके दूसरे बड़े शहर गांजा को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

बाकू (आजरबैजान)। आजरबैजान ने शनिवार को आरोप लगाया कि आर्मीनिया ने उसके दूसरे बड़े शहर गांजा को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों देशों के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर संघर्ष चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्या है QAnon? ट्विटर और फेसबुक के बाद अब यूट्यूब ने ‘क्यूएनोन’ पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल हमले की बात से इनकार किया हैं, लेकिन नागोर्नो-काराबाख के अलगाववादियों ने आजरबैजान के गांजा शहर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर कथित हमलों को लेकर बयान जारी किया है। हालांकि उन्होंने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर की आशंका और अमेरिकी चुनाव के कारण एशियाई शेयर बाजार रहे मिश्रित

आजरबैजान के अधिकारियों ने कहा कि सोवियत निर्मित स्कूड मिसाइल ने गांजा में बीती रात लगभग 20 रिहाइशी इमारतों को ध्वस्त कर दिया। बचावकर्मियों को पीड़ितों और घायलों को मलबे से बाहर निकालने के लिये घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़