अरुण जेटली ने सऊदी के शाह सलमान से मुलाकात की
[email protected] । Feb 19 2018 9:25AM
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से शाही महल में मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित एवं उन्हें बढ़ावा देने के तरीकों पर उनसे चर्चा की।
रियाद। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से शाही महल में मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित एवं उन्हें बढ़ावा देने के तरीकों पर उनसे चर्चा की। बैठक के बाद जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी अरब के शाह से 18 फरवरी को मुलाकात हुई।
Called on His Royal Highness The King of Saudi Arabia, February 18, 2018 pic.twitter.com/kCpvbzuLhU
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 18, 2018
जेटली 12वें इंडिया-सऊदी अरेबिया ज्वाइंट कमिशन मीटिंग की सहअध्यक्षता के लिये सऊदी अरब की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। सऊदी की समाचार एजेंसी ‘एसपीए’ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें मजबूती देने के तरीके पर चर्चा की। उन्होंने शाह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से शुभकामनाएं दीं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़