ब्रिटेन की मेजबानी में होने वाली G7 विदेश मंत्रियों की बैठक में ASEAN सदस्य भी आमंत्रित

ASEAN

ब्रिटेन की मेजबानी में होने वाली जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में आसियान सदस्य भी आमंत्रित किए गए है।ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने कहा, अगले महीने लिवरपूल में जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक इस शहर को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है,जिसमें ब्रिटिश संस्कृति, वाणिज्य और रचनात्मकता का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया गया है।

लंदन।ब्रिटेन की मेजबानी में अगले महीने होने जा रही जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। लिवरपूल में 10 से 12 दिसंबर के बीच होने वाली जी-7 बैठक में भाग लेने वालों में आसियान सदस्य मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के विदेश मंत्री भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ अपने पुराने संबंधों को मजबूत करना चाहता है पाकिस्तान : कुरैशी

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने कहा, अगले महीने लिवरपूल में जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक इस शहर को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है, जिसमें ब्रिटिश संस्कृति, वाणिज्य और रचनात्मकता का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़