अशरफ गनी का खुलासा- 2015 से अभी तक मारे गये 30,000 अफगान सैनिक
[email protected] । Nov 17 2018 12:52PM
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का कहना है कि 2015 से अभी तक अफगान सुरक्षा बलों के करीब 30,000 कर्मी मारे गए हैं जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है।
वाशिंगटन। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का कहना है कि 2015 से अभी तक अफगान सुरक्षा बलों के करीब 30,000 कर्मी मारे गए हैं जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है। गनी ने इस सप्ताह वीडियो लिंक के जरिए वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉकिंस स्कूल ऑफ एडवांस इंटरनेशनल स्टडीज में बातचीत की। वह कभी इसी विश्वविद्यालय में एंथ्रोपोलॉजी के प्रोफेसर हुआ करते थे।
गनी ने कहा कि 2015 के आरंभ में स्थानीय पुलिस और सैन्य टुकड़ियों के नाटो से सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से अब तक हमारे 28 हजार 529 सुरक्षा कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान 58 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई है। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की मौत में इजाफे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेरिकी दावों के विपरीत यहां तालिबान और मजबूत हुआ है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़