अमेरिकी हितों के लिए एशिया-प्रशांत रणनीति रही कारगर: अर्नेस्ट
व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा प्रशासन की प्रमुख विदेशी नीतियों में से एक एशिया-प्रशांत पुनर्संतुलन रणनीति अमेरिका के हितों के लिए काफी कारगर रही है।
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा प्रशासन की प्रमुख विदेशी नीतियों में से एक एशिया-प्रशांत पुनर्संतुलन रणनीति अमेरिका के हितों के लिए काफी कारगर रही है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश एर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''राष्ट्रपति का मानना है कि एशिया की ओर हमारे ध्यान को पुनर्संतुलित करने की हमारी नीतियों ने अमेरिका के हित में काफी काम किया है।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ''निश्चित रूप से जितना किया गया है, उससे अधिक किया जा सकता है और किया जाना चाहिए। देखना होगा कि इस पर आगामी प्रशासन क्या रूख अपनाता है।’’
एर्नेस्ट ने कहा कि इस प्रशासन ने एशिया-प्रशांत में अपने गठबंधन को मजबूत करने और इन क्षेत्रों में अमेरिकी लोगों के लिए आर्थिक अवसर तलाशने के लिए जो कदम उठाए हैं जिससे महत्वपूर्ण तरीके से अमेरिका के हित आगे बढ़े हैं। व्हाइट हाउस सचिव ने कहा, ''हमने परा-प्रशांत साझेदारी वार्ता की वकालत की और ओबामा ने अपने प्रशासन का एक बड़ा हिस्सा इसे समर्पित किया है।’’
अन्य न्यूज़