एशियाई खेल 2018 : यातायात समस्या का कारण, शाहरूख और सेल्फी की दीवानगी

asian-sports-2018-of-traffic-snarls
[email protected] । Aug 17 2018 3:53PM

एशियाई खेलों के दौरान यातायात को लेकर इंडोनेशिया का डर सच होता दिख रहा है लेकिन वहां के लोग कल से जकार्ता और पालेमबांग में शुरू हो रहे इन खेलों के लिए पहुंचे प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं।

पालेमबांग। एशियाई खेलों के दौरान यातायात को लेकर इंडोनेशिया का डर सच होता दिख रहा है लेकिन वहां के लोग कल से जकार्ता और पालेमबांग में शुरू हो रहे इन खेलों के लिए पहुंचे प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता को यातायात समस्या के लिए जाना जाता है (पिछले साल अक्तूबर में राष्ट्रपति जोको विडोडो को दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था)।

इस मामले में दक्षिण सुमात्रा प्रांत की राजधानी पालेमबांग भी ज्यादा पीछे नहीं है। शहर के मुख्य हिस्से से आठ किलोमीटर दूर जाकाबारिंग स्पोर्ट्स सिटी तक पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लगा। यहां के सुलतान मोहम्मद बदरूद्दीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक वालंटियर ने कहा, ‘‘ कई बार स्थिति इससे भी खराब हो जाती है। आप पालेमबांग की यातायात के बारे में कुछ नहीं कह सकते।

यह जकार्ता की तरह खराब नहीं लेकिन स्थिति बुरी है।’’शहर के होटल से जाकाबारिंग हवाईअड्डे की रेकी करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। यहां की व्यस्त सड़क पर कार से ज्यादा बाइक भारतीय यातायात समस्या की तरह है। पालेमबांग को खेलों का सह-मेजबान इसलिए चुना गया था क्योंकि यहां आधारभूत संरचना पहले से मौजूद था और मूसी नदी के किनारे बसे इस शहर ने 2011 में दक्षिण एशियाई खेलों की मेजबानी की थी।

मुख्य प्रेस सेंटर में मौजूद एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ ज्यादातर लोगों को लग रहा कि हम फिर से दक्षिण एशियाई खेलों की मेजबानी कर रहे लेकिन काफी बड़े स्तर पर। वे काफी उत्सुक हैं। आधारभूत संरचना की कमी को यहां के लोगों की मुस्कान देखकर आसानी से भूल सकते है। यहां बोली जाने वाली भाषा हालांकि एक समस्या है लेकिन लोग बालीवुड सितारे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की दीवानगी के बारे में बताने से नहीं चूकते।

इस मामले में शाहरूख अपने सीनियर अभिनेता से ज्यादा लोकप्रिय है। एक वालंटियर ने कहा, ‘‘ हमें भाषा समझ में नहीं आती लेकिन हम शाहरूख को पंसद करते हैं।’’एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ भारत बहुत बड़ा देश है और आपके यहां आने से हम काफी खुश है। हमारे लिए यह काफी बड़ा क्षण है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़