मेक्सिको सिटी के निकट भूस्खलन में एक की मौत, 10 लोग लापता

landslide near Mexico City

मेक्सिको सिटी के निकट भूस्खलन में एक की मौत और 10 लोग लापता हो गए है।भूस्खलन के कारण यहां तीन मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर मलबा जमा हो गया और दमकलकर्मी इस मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं।

त्लालनेपांतला (मेक्सिको)। मेक्सिको शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को पहाड़ के दरक जाने से घनी आबादी वाले इलाके में बड़े-बड़े पत्थर गिरे और इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 10 लोग लापता हैं। भूस्खलन के कारण यहां तीन मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर मलबा जमा हो गया और दमकलकर्मी इस मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 9/11- अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला, कभी नहीं भुल पाएंगे अमेरिकी

त्लालनेपांतला के मेयर रेसियल पेरेज क्रूज ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस वक्त हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की है।’’ मेक्सिको राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि कम से कम 10 लोग लापता हैं। इस घटना से पहले, मध्य मेक्सिको में कई दिन तक भारी बारिश हुई थी। मंगलवार रात को यहां भूकंप भी आया था जिसकी तीव्रता सात मापी गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़