Sri Lanka में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में कम से कम 200 लोग गिरफ्तार, अधिकतर भारतीय

online fraud
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

आपराधिक जांच विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल के नागरिक शामिल हैं, लेकिन भारतीय नागरिकों की संख्या अधिक हैं।

श्रीलंकाई पुलिस ने ऑनलाइन वित्तीय घोटाले में शामिल होने के आरोप में कम से कम 200 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से अधिकतर भारतीय हैं। शनिवार को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

आपराधिक जांच विभाग को यह भी पता चला कि धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि ब्रिटेन, दुबई और भारत में बैंक खातों में जमा कराई गई है। समाचार पोर्टल ‘न्यूजफर्स्ट.एलके’ ने आपराधिक जांच विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल के नागरिक शामिल हैं, लेकिन भारतीय नागरिकों की संख्या अधिक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़