अफगानिस्तान में सरकारी इमारत पर बंदूकधारियों ने बोला हमला

Attack On Government Building In Afghanistan Jalalabad
[email protected] । Jul 31 2018 6:05PM

अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में हमले लगातार जारी है। कई विस्फोटों के बाद बंदूकधारियों ने एक सरकारी इमारत को निशाना बनाया।

जलालाबाद (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में हमले लगातार जारी है। कई विस्फोटों के बाद बंदूकधारियों ने एक सरकारी इमारत को निशाना बनाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि हमलावरों के शरणार्थी और स्वदेश वापसी से जुड़े विभाग के परिसर में प्रवेश से पहले कम से कम दो विस्फोट सुने गए थे।

इस इलाके में कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थान भी मौजूद हैं। खोग्यानी ने बताया कि हमले से पहले इमारत में विदेशी दानकर्ताओं और संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि “बड़ी संख्या” में कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग अब भी वहां फंसे हुए हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने एएफपी को बताया, “मैंने एक काली कोरोला कार को शरणार्थी और स्वदेश वापसी से जुड़े विभाग के गेट के बाहर तीन सशस्त्र लोगों को उतारते हुए देखा।’’ उसने बताया, “तीनों में से एक ने खुद को गेट पर उड़ा लिया और दो अन्य इमारत में घुस गए।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़