ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में शुक्रवार से हटेगा लॉकडाउन

Australia

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चौथी बार लगाए गए लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। हालांकि लॉकडाउन हटने के बावजूद कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चौथी बार लगाए गए लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। हालांकि लॉकडाउन हटने के बावजूद कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। मेलबर्न में रहने वाले 50 लाख लोगों को नजदीकी विक्टोरिया प्रांत समेत अन्य इलाकों में फिलहाल आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: दलगत राजनीति से ऊपर उठकर टीकाकरण पर ध्यान दिया जाए : मायावती

मेलबर्न के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आया है, जिसको देखते हुए दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। मेलबर्न में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 68 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अपने गेंदबाजों को विश्राम देगा न्यूजीलैंड

मेलबर्न में शुक्रवार से लॉकडाउन हटने के बाद बच्चे स्कूल जा सकेंगे। इसके अलावा किसी गैर-जरूरी काम के सिलसिले में लोगों को 25 किलोमीटर दूर तक जाने की अनुमति होगी जोकि पहले केवल 10 किलोमीटर ही थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़