ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट समर्थकों से नागरिकता छीनी

australia-seized-citizenship-from-islamic-state-supporters
[email protected] । Aug 9 2018 1:34PM

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आज बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह से करीबी रखने के कारण पूर्व में दोहरी नागरिकता प्राप्त पांच नागिरकों से ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता छीन ली गई है।

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आज बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह से करीबी रखने के कारण पूर्व में दोहरी नागरिकता प्राप्त पांच नागिरकों से ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता छीन ली गई है। गृहमंत्री पीटर डुटोन ने बताया कि 2015 में कानून बदलने के बाद से अब तक छह लोगों ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता खो दी है।

यह कानून ऑस्ट्रेलिया से निष्ठा रखने के उलट कोई भी काम करने वाले दोहरी नागरिकता प्राप्त लोगों से नागरिकता का अधिकार वापस लेने का प्रावधान करता है। डुटोन ने एक बयान में बताया, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि देश से दूर इस्लामिक स्टेट के साथ निकटता रखने के लिए पांच और लोगों से ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता छीन ली गई है।’’

टोन ने नागरिकता वापस लिये गए पांचों लोगों की पहचान नहीं बतायी । डेली टेलीग्राफ समाचारपत्र में बताया गया है कि इनमें से तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं जो इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाकों के साथ शामिल होने के लिए सीरिया और इराक गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़