आस्ट्रेलियाई सेना ने सीरिया में सैन्य हवाई अभियान शुरू किया

[email protected] । Jun 22 2017 12:55PM

अमेरिकी सेनाओं द्वारा सीरिया पर किये गये हवाई हमलों के बाद अब आस्ट्रेलिया ने भी वहां पर सैन्य हवाई अभियान शुरू कर दिया। कैनबरा में मंगलवार को अस्थायी तौर पर उड़ानें स्थगित कर दी गयीं।

सिडनी। अमेरिकी सेनाओं द्वारा सीरिया पर किये गये हवाई हमलों के बाद अब आस्ट्रेलिया ने भी आज वहां पर सैन्य हवाई अभियान शुरू कर दिया। कैनबरा में मंगलवार को अस्थायी तौर पर उड़ानें स्थगित कर दी गयीं जिससे अमेरिका और रूस के आपसी संबंधों में भी खटास बढ़ गयी। इसके बाद चेतावनी जारी की गयी कि अब सीरिया में ये गठबंधन संभावित हवाई हमले शुरू करेगा।

मॉस्को ने इस घटना से नाराज होकर वॉशिंगटन के साथ एक सैन्य हॉटलाइन को भी रोक दिया जिसका उद्देश्य सीरिया के भीड़भाड़ वाले इलाकों में हवाई संपर्क को खत्म कर टकराव रोकना था। आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया, 'गठबंधन को सामरिक जोखिम का आकलन कराने के लिए एक एहतियाती कदम था।' उन्होंने बताया, 'यह कदम स्थगन के बाद उठाया गया है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़