पार्टी के भीतर से नेतृत्व को मिली चुनौती से पार पाने में सफल रहे टर्नबुल

australian-pm-malcolm-turnbull-survives-leadership-challenge-as-rival-peter-dutton-resigns
[email protected] । Aug 21 2018 12:12PM

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल अपनी ही पार्टी के भीतर से मिली नेतृत्व की चुनौती से पार पाने में आज सफल रहे। आम चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बचा है लेकिन उनके शासन को लेकर असंतोष बढ़ गया था।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल अपनी ही पार्टी के भीतर से मिली नेतृत्व की चुनौती से पार पाने में आज सफल रहे। आम चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बचा है लेकिन उनके शासन को लेकर असंतोष बढ़ गया था। मध्यमार्गी माने जाने वाले टर्नबुल ने लिबरल पार्टी की बैठक में अपने स्थान को रिक्त घोषित कर दिया था। अटकलें थी कि कट्टर विचारों वाले गृह मंत्री पीटर डट्टन टर्नबुल का स्थान लेना चाहते हैं।

विभिन्न सर्वेक्षणों में उनकी सरकार विपक्षी लेबर पार्टी से लगातार पिछड़ती दिख रही है। पार्टी के भीतर की फूट सोमवार को तब सामने आई जब लिबरल पार्टी के उनके सहयोगियों ने कानून में कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को जोड़ने की टर्नबुल की योजना का विरोध किया जिसके चलते उन्हें इससे कदम वापस लेने पड़े।

पार्टी व्हिप नोला मारिनो ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी का नेता चुनने की खातिर हुए मतदान में टर्नबुल 35 के मुकाबले 48 मत से डट्टन से जीत गए। उन्होंने कहा, ‘मतदान के परिणाम में टर्नबुल 48-35 मतों के अंतर से लिबरल पार्टी के नेता चुने गए। अन्य उम्मीदवार पीटर डट्टन थे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़