टीकाकरण होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस कोरोना वायरस से संक्रमित

australias deputy prime minister found infected with corona virus

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।अमेरिका आने से पहले वह लंदन की यात्रा पर गए थे। सोशल मीडिया को विनियमित करने के मकसद से अपनी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा के तहत उन्होंने लंदन में शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अमेरिका में वाशिंगटन की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। जॉयस का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे इसलिए उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल में मौजूद शेष सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जॉयस वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई नागरिक की हत्या पर पाकिस्तानी सेना का सख्त रूख, कहा- ऐसी घटनाओं को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा

अमेरिका आने से पहले वह लंदन की यात्रा पर गए थे। सोशल मीडिया को विनियमित करने के मकसद से अपनी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा के तहत उन्होंने लंदन में शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने ‘एबीसी रेडियो न्यू इंग्लैंड’ को बताया कि वह 10 दिन के लिए एक कमरे में बंद होने जा रहे हैं, जिससे वह काफी निराश हैं। उन्होंने रेडियो स्टेशन को बताया कि यात्रा करना और अपने समकक्षों से मिलना उनके काम का हिस्सा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़