तिब्बत राजमार्ग पर हिमस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13 हुई

Avalanche
प्रतिरूप फोटो
ANI

तिब्बत के दक्षिण-पश्चिम में न्यिंगची शहर को मेडोग काउंटी से जोड़ने वाली सुरंग के बाहर की तस्वीरों में 10 से अधिक कर्मी तीन मीटर तक जमी बर्फ को हटाते नजर आ रहे हैं।

बीजिंग। तिब्बत में एक राजमार्ग की सुरंग के बाहर हिमस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बचाव एवं राहत प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तिब्बत के दक्षिण-पश्चिम में न्यिंगची शहर को मेडोग काउंटी से जोड़ने वाली सुरंग के बाहर की तस्वीरों में 10 से अधिक कर्मी तीन मीटर तक जमी बर्फ को हटाते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Nepali प्रधानमंत्री ने विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की

मंगलवार की शाम सुरंग के ठीक बाहर टनों बर्फ गिरी, जिससे कई चालक वाहनों समेत बर्फ में दब गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,000 बचावकर्मी और दर्जनों आपातकालीन वाहन बचाव एवं राहत कार्य में लगे हैं। केंद्र सरकार के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने सहायता के लिए एक दल भेजा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़