बलदेव कुमार जहां चाहें, वहां रहने के लिए स्वतंत्र हैं

baldev-kumar-free-to-live-wherever-he-wants-says-pakistan-minister
[email protected] । Sep 11 2019 9:39AM

खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री शौकत अली यूसफजई ने मीडिया से कहा कि कुमार जहां कहीं भी रहना चाहते हैं, उन्हें इसकी आजादी है।

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक मंत्री ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को पूर्व पार्टी सदस्य और संसद बलदेव कुमार के भारत में राजनीतिक शरण मांगने पर कोई आपत्ति नहीं है। कुमार (43) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले महीने भारत आए थे। वह इस समय पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में रह रहे हैं। कुमार ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान इसलिए छोड़ा क्योंकि अल्पसंख्यकों को ‘‘वहां उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: J&K से धारा 370 समाप्त होने के बाद जितेंद्र सिंह ने बताया मोदी सरकार का अगला एजेंडा

खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री शौकत अली यूसफजई ने मीडिया से कहा कि कुमार जहां कहीं भी रहना चाहते हैं, उन्हें इसकी आजादी है। कुमार ने तीन वर्ष तक खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में पीटीआई अध्यक्ष के तौर पर काम किया था। यूसफजई ने कहा कि कुमार का पीटीआई से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि उन्हें 2013 से 2018 तक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक रहे सरदार सोरन सिंह की हत्या में कथित भूमिका के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले कुमार ने लुधियाना में संवाददाताओं से कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता है और वहां मुसलमान तक सुरक्षित नहीं हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़