Modi के लौटते ही अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश, 10 दिनों में दूसरी बार मंदिर पर हमला

Hindus
ANI
अभिनय आकाश । Sep 26 2024 1:15PM

बीएपीएस के आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा है हम शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घृणा के विरुद्ध एकजुट हैं। न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर के अपमान के 10 दिन से भी कम समय बाद, कल रात कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो क्षेत्र में हमारे मंदिर का अपमान किया गया, जिसमें हिंदू विरोधी घृणा का भाव था।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है। कैलिफोर्निया के सैक्रोमेंटो में स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया है। मंदिर के  बाहर साइन बोर्ड पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है। सैक्रोमेंटो काउंटी दफ्तर की ओर से इस हमले की निंदा की गई है। वहीं बीएपीएस मंदिर की ओर से एक बयान में कहा गया कि न्यूयॉर्क में मंदिर पर हमले के 10 दिनों से भी कम समय बाद सैक्रोमेंटो में हमारे मंदिर को हिंदू विरोधी नफरत के साथ अपवित्र किया गया। गौर करने वाली बात है कि हिंदू मंदिर पर हमला उस वक्त हो रहा है जब यूनाइटेड नेशन में दुनियाभर के नेता वहां मौजूद हैं। इसको एक घृणा की श्रेणी में रखकर अमेरिका की इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी जांच कर रही है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी टाइमिंग है। यूएनजीए की बैठक चल रही होती है। दुनियाभर के नेता अमेरिका में मौजूद हैं। ये इस बात को भी दर्शाता है कि एंटी हिंदू और एंटी इंडिया एलिमेंट अमेरिका में मौजूद हैं और इस बात को अंजाम दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: BJP केवल हिंदुओं का इस्तेमाल करती है, आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेश टीम के भारत दौरे को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में 25 सितंबर की रात को हिंदू विरोधी संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई। अपवित्रता की यह घटना न्यूयॉर्क के मेलविले स्थित बीएपीएस मंदिर में इसी तरह की घटना के दस दिन से भी कम समय बाद हुई है। दीवारों पर लिखे गए संदेशों में हिंदुओं वापस जाओ जैसे धमकी भरे शब्द शामिल थे। इस स्लोगन के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में गंभीर चिंता पैदा हो गई है।समुदाय के नेताओं ने नफरत के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया है और शांति और एकता को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्पण पर जोर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Shimla मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान, पुलिस ने लगाई निषेधाज्ञा, बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े प्रदर्शनकारी

बीएपीएस के आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा है हम शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घृणा के विरुद्ध एकजुट हैं। न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर के अपमान के 10 दिन से भी कम समय बाद, कल रात कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो क्षेत्र में हमारे मंदिर का अपमान किया गया, जिसमें हिंदू विरोधी घृणा का भाव था। इस घटना पर हिंदू समुदाय की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई है। इस परेशान करने वाली घटना के बाद, समुदाय के सदस्य प्रार्थना समारोह के लिए एकत्र हुए और परम पावन महंत स्वामी महाराज से शांति और एकजुटता की शिक्षाओं से सांत्वना प्राप्त की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़