Bangladesh के नए PM ने हिंदुओं पर किया बड़ा ऐलान! बौखला गए कट्टरपंथी

Bangladesh
@Yunus_Centre
अभिनय आकाश । Aug 13 2024 6:22PM

बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार की खबर के अनुसार प्रोफेसर यूनुस के हवाले से कहा कि हम सभी एक ही अधिकार वाले लोग हैं। हमारे बीच कोई भेदभाव न करें। कृपया, हमारी सहायता करें। धैर्य रखें, और बाद में निर्णय लें। हम क्या करने में सक्षम थे और क्या नहीं। यदि हम असफल होते हैं, तो हमारी आलोचना करें।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार को ढाका के ऐतिहासिक ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को देश में उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया। बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार की खबर के अनुसार प्रोफेसर यूनुस के हवाले से कहा कि हम सभी एक ही अधिकार वाले लोग हैं। हमारे बीच कोई भेदभाव न करें। कृपया, हमारी सहायता करें। धैर्य रखें, और बाद में निर्णय लें। हम क्या करने में सक्षम थे और क्या नहीं। यदि हम असफल होते हैं, तो हमारी आलोचना करें। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Hindus Protest: करोड़ों हिंदुओं ने पलटा पूरा खेल, भागे-भागे बीच ढाकेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे PM मुहम्मद यूनुस

उन्होंने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं में हमें मुस्लिम, हिंदू या बौद्ध के रूप में नहीं, बल्कि इंसान के रूप में देखा जाना चाहिए। हमारे अधिकार सुनिश्चित किये जायें। सभी समस्याओं की जड़ संस्थागत व्यवस्थाओं का खस्ताहाल होना है। इसीलिए ऐसे मुद्दे उठते हैं. संस्थागत व्यवस्थाओं को ठीक करने की जरूरत है। डेली स्टार के अनुसार, यूनुस ने बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद और महानगर सर्बजनिन पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की। प्रोफेसर यूनुस के साथ कानून सलाहकार आसिफ नजरूल और धार्मिक मामलों के सलाहकार एएफएम खालिद हुसैन भी थे।

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina का अभी तक भारत में ही प्रवास, इधर उनके खिलाफ दर्ज हो गया मर्डर केस

ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि यूनुस ने हिंदू समुदाय के लोगों से खुद को इस धरती की संतान मानने का आग्रह किया। यूनुस की यात्रा के बाद, मंदिर में मुस्लिम समुदाय और हिंदू अल्पसंख्यक के प्रतिनिधियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस सभा ने खुले संवाद के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया, जहां दोनों समुदायों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने की दिशा में काम किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़